CAPF eAwas Portal: सीएपीएफ ई आवास पोर्टल रजिस्ट्रेशन @ eawas.capf.gov.in


CAPF eAwas Portal Registration & Login @ eawas.capf.gov.in | सीएपीएफ ई आवास पोर्टल क्या है, ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें, लाभ एवं पात्रता देखें |


24 घंटे देश की सीमाओं की रक्षा करने तथा आंतरिक सुरक्षा प्रदान करने वाले जवानों के परिवारों की देखभाल करना सरकार का कर्तव्य है। भारत देश के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है। इस वेब पोर्टल का नाम CAPF eAwas Portal है। देश की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है। कि 2024 के अंत तक आवासीय संतुष्टि अनुपात करीब 74 प्रतिशत सीएपीएफ (CAPF) जवानों को पहुंचाया जाएगा। सीएपीएफई आवास पोर्टल की मदद से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जवानों को केवल अपने बल में उपलब्ध आवास खोजने के साथ अन्य बलों के पास उपलब्ध घर भी ढूंढ सकेंगे। आज हम आपको इस लेख में eawas.capf.gov.in के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

CAPF eAwas Portal

CAPF eAwas Portal

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने CAPF जवानों के लिए एक नए पोर्टल CAPF eAwas Portal की शुरुआत की है। इस पोर्टल के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कर्मियों को 2024 के अंत तक लगभग 74 प्रतिशत अनुपात से आवासीय संतुष्टि प्रदान की जाएगी। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार CAPF के करीब 19% आवास खाली है। CAPF eAwas Portal के माध्यम से एक बल का जवान दूसरे बल के जवान के पास उपलब्ध मकान ढूंढ सकता है। वर्तमान में सरकार सीएपीएफ के जवानों के लिए आवास संतुष्टि पहुंचाने में 13 प्रतिशत  तक  की बढ़ोतरी करने में सफल रही है। इसके साथ ही CAPF हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी (Housing Allocation Policy) में भी संशोधन किया गया है। जिसकी मदद से एक जवान के खाली घर को दूसरे इच्छुक जवान को दिया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना

CAPF eAwas Portal Key Highlights

पोर्टल का नामCAPF eAwas Portal
पोर्टल की घोषणाकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
उद्देश्यCAPF कर्मियों को आवास संतुष्टि पहुंचाना
लाभार्थीसीएपीएफ (CAPF) जवान
श्रेणीकेंद्रीय सरकार पोर्टल
आवेदनOnline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eawas.capf.gov.in  
साल2022

आवास संतुष्टि अनुपात बढ़ा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता संभालने के बाद से विभाग में इस दिशा में जवानों की आवास संतुष्टि अनुपात को बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई है। इसी के साथ सरकार ने 2014 तक आवास सूची अनुपात 33-34 प्रतिशत था जो बढ़कर 48 प्रतिशत हो गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ (CAPF) जवानों को आवास उपलब्ध कराने में सहायता करेगी। तथा जवानों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी और इस पोर्टल के माध्यम से जवानों को संतुष्टि भी प्राप्त होगी। केंद्रीय सरकार ने पिछले 8 साल में जवानों के लिए लगभग 31000 मकानों का निर्माण किया है। 17000 मकान निर्माणाधीन है तथा 15000 मकान का निर्माण प्रस्तावित है।

Meri Pehchan Portal

सीएपीएफ ई आवास पोर्टल का उद्देश्य

CAPF eAwas Portal को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य CAPF कर्मियों को आवास संतुष्टि पहुंचाना है। इस पोर्टल के माध्यम से कर्मी केवल अपने बल में उपलब्ध आवास खोजने के बजाय अन्य बलों के पास भी उपलब्ध घर ढूंढ सकेंगे। कई स्थानों पर घर खाली है। और इस सुविधा के माध्यम से कर्मियों के आवास संतुष्टि अनुपात में 13% तक की वृद्धि होगी। सीएपीएफ  आवास पोर्टल (CAPF eAwas Portal) के तहत सीएपीएफ में असम राइफल्स के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को भी शामिल किया गया है। इच्छुक जवान इस पोर्टल के तहत आवेदन कर सकते हैं। सन 2024 के अंत तक सीएपीएफ (CAPF) के जवानों को आवासीय संतुष्टि अनुपात करीब 74 प्रतिशत पहुंच जाएगा।


CAPF eAwas Portal के लाभ

  • CAPF eAwas Portal के माध्यम से देश के सभी सीएपीएस जवानों को लाभ होगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ (CAPF) जवानों को आवास उपलब्ध कराने में सहायता करेगी।
  • सीएपीएफ  ई आवास पोर्टल की मदद से सीआरपीएफ कर्मी केवल अपने बल में उपलब्ध आवास खोजने के साथ ही अन्य बलों के पास उपलब्ध घर भी ढूंढ सकेंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ (CAPF) जवानों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
  • वर्तमान में सरकार सीएपीएफ के जवानों के लिए आवास संतुष्टि पहुंचाने में 13 प्रतिशत  तक  की बढ़ोतरी करने में सफल रही है।
  • साथ ही CAPF हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी (Housing Allocation Policy) में भी संशोधन किया गया है।
  • CAPF eAwas Portal मदद से एक जवान के खाली घर को दूसरे इच्छुक जवान को दिया जा सकेगा।
  • सीएपीएफ  आवास पोर्टल (CAPF eAwas Portal) के तहत सीएपीएफ में असम राइफल्स के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को भी शामिल किया गया है।
  • इच्छुक जवान इस पोर्टल के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • सन 2024 के अंत तक सीएपीएफ (CAPF) के जवानों को आवासीय संतुष्टि अनुपात करीब 74 प्रतिशत पहुंच जाएगा।

PM Garib Kalyan Yojana

CAPF eAwas Portal की खासियत

  • CAPF eAwas Portal सभी सीएपीएफ और असम राइफल्स के जवानों को आवासीय क्वार्टरों की सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से जवानों के लिए घर ढूंढने एवं जवानों के परिवार के लिए घर की सूची बनाने में सहायता होगी।
  • यह पोर्टल नए क्वार्टर के निर्माण करने में भी सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस पोर्टल में ईमेल की मदद से एप्लीकेंट को एसएमएस सूचना देने का भी प्रावधान किया गया है।
  • जो भी खाली घर उपस्थित होगे। इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ (CAPF) के जवान देख सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे।

सीएपीएफ ई आवास पोर्टल के लिए पात्रता एवं मुख्य दस्तावेज

  • आवेदक को सीआरपीएफ का जवान होना चाहिए।
  • आवेदक को आवास संतुष्टि के लिए इच्छुक होना चाहिए।
  • सीएपीएफ  ई आवास पोर्टल (CAPF eAwas Portal) के तहत सीएपीएफ में असम राइफल्स के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान जवान भी पात्र होगे।  
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोर्स आईडी
  • पद का प्रमाण

CAPF eAwas Portal 2022 रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको CAPF eAwas Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
CAPF eAwas Portal
  • होम पेज पर आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
CAPF eAwas Portal Registration
  • आप को सेलेक्ट के ऑप्शन पर अपने बल का चुनाव करना होगा और अपना Force ID नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नीचे पूछी गई जानकारी  दर्ज करनी होगी।
  • जैसे कि Name, Designation, Force, Unit, Email Id, Mobile No, Captcha Code आदि दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप CAPF eAwas Portal पर सफलतापूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

CAPF eAwas Portal पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको CAPF eAwas Portal आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेजखुल जाएगा।
सीएपीएफ ई आवास पोर्टल
  • इस पेज पर आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • दर्ज करने के बाद आपको Sign-In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी लॉगइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

See also  UP FIR Status: यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें, Uttar Pradesh E-Fir Online