Haryana: HTET का परिणाम घोषित, 14.24 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण, हिसार प्रदेश में टॉप

विस्तार

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के बाद रिकॉर्ड 15 दिन में ही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एचटेट लेवल-1 (पीआरटी) में 15.83 प्रतिशत,  लेवल-2 (टीजीटी) में 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) में 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एचटेट में इस बार हिसार जिले ने प्रदेश में टॉप किया वहीं यमुनानगर सबसे फिसड्डी रहा। एचटेट की दो दिन तक प्रदेश के सभी 22 जिलों में हुई आईआरआईएस बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन में 1733 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इन परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड बाद में वेरिफिकेशन का शेड्यूज जारी करेगा। 

एचटेट में कुल 261389 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। जिनमें 188083 महिलाएं, 73301 पुरूष व पांच ट्रांसजेंडर शामिल हुए थे। इनमें कुल 37227 (14.24 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। एचटेट लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50549 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 14482 पुरूषों में से 2614 एवं 36066 महिलाओं में से 5389 उत्तीर्ण हुई।

पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिला अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा। लेवल-दो (टीजीटी) की परीक्षा में 127969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। जिनमें 35491 पुरूषों में से 7394  एवं 92475 महिलाओं में से 13668 उत्तीर्ण हुई। पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा। लेवल-तीन (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। जिनमें 23328 पुरूषों में से 2403 एवं 59542 महिलाओं में से 5759 उत्तीर्ण हुई। पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा।

Haryana Teacher Eligibility Test
Haryana Teacher Eligibility Test
– फोटो : अमर उजाला
हिसार जिले में 16.19 तो यमुनानगर में 7.26 फीसदी हुए पास
एचटेट की परीक्षा में हिसार जिले में सबसे अधिक परीक्षार्थी थे। जिसमें 4162 परीक्षार्थी में से 674 परीक्षार्थी पास हुए। जिसकी पास प्रतिशतता 16.19 दर्ज की गई वहीं यमुनानगर में सबसे कम 7.26 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हुए। जबकि पंचकूला में सबसे कम परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। 

See also  सेल्स मैनेजर : हम जानेंगे कि सेल्स मैनेजर क्या होता है?

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार पिछले सालों के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड समय 15 दिन में एचटेट का रिजल्ट जारी किया है। जबकि इस साल सबसे अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। पिछली बार 40 दिन में रिजल्ट जारी हुआ था। एचटेट में पास हुए परीक्षार्थी 100 रुपये का शुल्क जमा कराकर अपनी ओएमआर सीट हासिल कर सकते हैं। -डॉ. वीपी यादव, अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी। 

विज्ञापन