Ladli Bahna Yojana Pavati Download PDF 2023 | लाड़ली बहना योजना पावती डाउनलोड कैसे करे?

क्या आपने भी ग्राम पंचायत में लगने वाले कैम्प में जा कर लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन किया है और अब Ladli Bahna Yojana Pavati Download करना चाहते है

Ladli Bahna Yojana Pavati Download PDF

और जानना चाहते है की आपका आवेदन सचमुच ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज हुआ है या नहीं?

तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए, इस आर्टिकल में हम जानेंगे की लाड़ली बहन योजना पावती पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे? और इसका प्रिंट आउट कैसे निकले?

Ladli Bahna Yojana Pawati PDF Download

आर्टिकललाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड
लाभार्थीसभी लाड़ली बहने
लाभपावती प्रिंट या प्राप्त करना
Direct LinkPawati Download या
आवेदन स्थिति एवं पावती देखे
वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in
हेल्पलाइन0755-2700800

क्यों जरूरी है लाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड करना?

ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या आंगनवाडी केन्द्र पर लगने वाले कैम्प के माध्यम से लाड़ली बहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर कैंप में मौजूद अधिकारी मेनुअल पावती देते है,

लेकिन मेनुअल पावती की कोई गारंटी नहीं होती है की आपका आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट हुआ है या नहीं

ऐसे में यह संका लगी रहती है की मेरा आवेदन हुआ है या नहीं, इसीलिए आपको कन्फर्म करने के लिए लाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड जरुर करना चाहिए.

See also  (फॉर्म) मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2022: MP Free Laptop ऑनलाइन आवेदन

लाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड कैसे करे?

स्टेप 1 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर जाइए – Click Here

स्टेप 2 मेनू में आवेदन की स्थिति पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 समग्र आईडी डालकर कैप्चा भरिये.

स्टेप 4 ओटीपी भेजे पर क्लिक करके OTP वेरीफाई कीजिये.

स्टेप 5 अंत में पावती के निचे View वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पावती आपके मोबाइल फ़ोन में खुल कर आ जाएगी, इसे डाउनलोड करने के लिए आपको निचे सबसे निचे दिए गए ऑप्शन Print वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके फ़ोन में PDF File डाउनलोड हो जायेगा, आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट ले कर भी इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते है.

[PDF] Ladli Bahna Yojana Pavati Download Online

Step 1 सबसे पहले आप निचे दिए बटन या लिंक पर क्लिक करके मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना पोर्टल पर जाइए.

Step 2 ऊपर दाहिने तरफ तिन लाइन पर क्लिक करके उसके बाद मेनू में दिए गए ऑप्शन आवेदन की स्थति पर क्लिक कीजिये.

CM Ladli Bahna Yojana Official Website

नोट: मोबाइल में यह पोर्टल सही से नहीं खुल रहा है तो यदि आप मोबाइल में इस वेबसाइट को ओपेन कर रहे है तो कृपया डेस्कटॉप मोड में ओपेन कीजिये. या फिर डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कीजिये – Click Here

Step 3 समग्र आईडी या ऑनलाइन पंजीयन संख्या डालकर कैप्चा भरिये एवं OTP भेजे पर क्लिक कीजिये.

Ladli Bahan Yojana Card PDF Download by Registration Number

Step 4 आपके लाड़ली बहन योजना आवेदन पत्र में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर आपको पुनः खोजें पर क्लिक करना है.

Step 5 इतना करने के बाद लाड़ली बहन योजना आवेदन की स्थति एवं लाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड का पेज खुल कर आ जायेगा.

See also  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2021: Kanya Vivah Yojana MP Apply, विवाह पोर्टल
View Pawati of Ladli bahana yojana

Step 6 यहाँ पर आपको पावती के निचे दिए गए View वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये जैसा ऊपर फोटो में है.

Step 7 क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर लाड़ली बहन योजना पावती खुल कर आ जायेगा.

Ladli Bahna Yojana Certificate PDF Download

लाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड करने के लिए आपको निचे स्क्रॉल करके Print वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, या इसका स्क्रीनशॉट ले कर इसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये लाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंट आउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.

Also Read : Ladli Bahna Yojana Status Check Online

FAQ : लाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. लाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड नहीं हो रहा है, क्या करू?

Ans: यदि आप खुद से लाड़ली बहन योजना पावती डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो आप हमें हमारे ईमेल आईडी [email protected] पर Hello MP लिख कर ईमेल कीजिये.

Q2. Ladli Bahan Yojana Pawati PDF कितने दिन बाद डाउनलोड कर सकते है?

Ans: आपके गाँव या पंचायत में लगने वाले कैम्प में लाड़ली बहन योजना के लिए आवेदन करने के अगले दिन ही आप अपने पावती डाउनलोड कर सकते है.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मीडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में हमें लिख कर बताइए हम आपक सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे.

See also  Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Vacancy Apply 2023 ऐसे करे

यदि अभी भी आप Ladli Bahana Yojana Pawati Download नहीं कर पा रहे है तो हमें हमारे ईमेल [email protected] पर ईमेल में Hello MP और अपना मोबाइल नंबर लिख कर भेजिए. हम आपसे कांटेक्ट करके आपकी पावती डाउनलोड करके आपके व्हासएप्प पर भेज देंगे.