New MP Voter List 2022 | मध्य प्रदेश मतदाता सूचि डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप भी MP Voter List डाउनलोड करना चाहते है और अपना नाम मध्य प्रदेश मतदाता सूचि में देखना चाहते है, तो आपको यह आर्टिकल New MP Voter List 2021 आपको जरुर पढ़ना चाहिए.

New MP Voter List मध्य प्रदेश मतदाता सूचि डाउनलोड कैसे करें

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे?

MP Voter list Download

आर्टिकलमध्य प्रदेश मतदाता सूचि
लाभार्थीराज्य के नागरिक
हेल्पलाइन नंबर1800-2330-1950
ऑफिसियल वेबसाइटCeomadhyapradesh.nic.in

MP Voter List Check – Quick Prosses

  • Step 1 CEO Madhya Pradesh के वेबसाइट पर जाइए. – Click Here
  • Step 2 Electoral Roll पर क्लिक कीजिये.
  • Step 3 District >Assembly सेलेक्ट कीजिये.
  • Step 4 Captcha Code डाल Submit कीजिये.
  • Step 5 मतदान केंद्र नाम के सामने View बटन पर क्लिक कीजिये.

मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट आपके सामने होगा. आप इस वोटर लिस्ट को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड भी कर पाएंगे.

यदि ऊपर बताये गए Quick Prosses के माध्यम से MP Voter List Download करने में परेशानी हो रही है तो चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते है Madhya Pradesh Voter List Download कैसे करे?

एमपी वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

Step 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लीक कर CEO Madhya Pradesh की ऑफिसियल वेबसईट पर जाइये.

Step 2 अब आप Electoral Roll पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Ceomadhyapradesh.nic.in- mp voter list download

Step 3 अब आप अपना District और Assembly सेलेक्ट कर कैप्चा भरकर Submit बटन पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Slected Distric for download mp voter list

Step 4 अब अपना Polling Station Name/मतदान केंद्र का नाम के सामने View बटन पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

selected polling station name for download mp voter list

Step 5 अब आपके सामने आपके Polling Station के सभी वोटरधरी का लिस्ट आ जायेगा, आप निचे जाकर एक एक कर के देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है.

madhya pradesh voter list

इस तरह आप बहुत ही आसानी से मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट चेक कर सकते है और साथ ही साथ मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है.

MP Voter Card का उपयोग क्या है?

मध्य प्रदेश वोटर कार्ड का निम्नलिखित उपयोग है.

  • वोट देने के लिए
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • पेंशन अप्लाई करने के लिए

FAQ : MP Voter List Download करने से संबंधित सवाल-जवाब

Q1. MP Voter List Online डाउनलोड करने की वेबसाइट कौन सी है?

Ans. मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट Ceomadhyapradesh.nic.in है.

Q2 क्या हम मध्य प्रदेश District Wise Voter List डाउनलोड कर है?

Ans जी हाँ ! आप मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट डिस्ट्रिक्ट वाइज भी बहुत ही आसानी से कर सकते है उसके लिए आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Also Read – मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे?

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “एमपी वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Madhya Pradesh Voter List PDF Download करने से संबंधित वह क्लियर हो गए होंगे.

See also  युवा स्वाभिमान योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, Yuva Swabhiman Portal, Helpline

जैसे: MP Online Voter List Check, MP Voter List District Wise Download, Madhya Pradesh Voter List Download, Madhya Pradesh Voter List Check Online, Madhya Pradesh Voter List PDF, मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? इत्यादि

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमपी वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी Madhya Pradesh Voter List Download करना है,

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best