राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट 2021: कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान किस्त

Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana List  | राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना | कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान किस्त | राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट ऑनलाइन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने राज्य के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना  को शुरू किया है । इस योजना के अंतर्गत गरीब लोगो ,श्रमिक ,मजदूरों को राजस्थान  सरकार द्वारा 2500 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी । यह धनराशि लाभार्थियों को 1000 रूपये और 1500 रूपये की  2 किश्तों में दी जाएगी ।राज्य के लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत 1-कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I (1000 रुपये की किस्त ) 2- कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-II (1500 रुपये की किस्त) की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है । प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट 2021 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है ।अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana List 2021

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है तो वह जन सूचना पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है ।जैसे की आप लोग जानते है कि पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति है । जिसकी वजह से मजदुर ,गरीब लोग अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बाहर कमाने नहीं जा पा रहे है ।ऐसे में गरीब श्रमिकों के सामने राशन पानी से संबंधित समस्‍या खड़ी हो गयी है। Anugrah Bhugtan Yojana के तहत राज्‍य के 31 लाख लोगों को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।राज्य के जो गरीब सरकार कि इस योजना में भाग लेना चाहते है तो वह Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana List ऑनलाइन देख सकते है ।

See also  Bhamashah Card | राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना, Download Bhamashah Card

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट के पात्र लाभार्थी

  • BPL राशन कार्ड वाले परिवारों को
  • जॉब कार्ड व श्रमिक कार्ड परिवारों को
  • अन्‍त्‍योदय राशन कार्ड वालों को भी पैसे दिये जा रहे हैं।
  • जिन लोगों का श्रमिक कार्ड बना हुआ है और वो एक्टिव हैं।

Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana 2021 Highlights

योजना का नामराजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीराज्य सरकार
चिंतित विभागश्रम और रोजगार विभाग और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
योजना के कार्यान्वयन की तिथि25 मार्च 2020
भुगतान प्रदान किया गया2500 (1000 – 1500 )
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/home-hindi/

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान किस्त

राजस्थान सरकार द्वारा लाभार्थी को दी जाने वाली 1000 रूपये और 1500 रूपये की 2 किश्ते सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट  में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी । यह धनराशि श्रमिक कार्ड परिवार BPL राशन परिवारों को व अन्त्योष्टि  लाभार्थियों को दी जा रही है ।सरकार ने कोविड-19 अनुग्रह भुगतान (COVID-19 Ex-gratia Payment) की लिस्टभी ऑनलाइन की है जो नागरिक आसानी से देख सकते है सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि के ज़रिये  जरूरत मंद लोग  लॉकडाउन में अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है । राज्य सरकार द्वारा फ़िलहाल 1000  रूपये की पहली किश्त लाभार्थियों के खाते में भेज दी गयी है । इसके लिय लाभार्थी को आवेदन नहीं करना होता है ये सरकार द्वारा चयनित लाभार्थियों के खातो में पैसे भेजे जाते है |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट 2021 के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब ,श्रमिक ,मजदुर नागरिको को राज्य सरकार द्वारा 2500 रूपये की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ।
  • यह धनराशि दो किश्तों में दी जाएगी पहली 1000 रूपये और दूसरी 1500 रूपये ।
  • Anugrah Bhugtan Yojana 2021 के तहत राज्‍य के 31 लाख लोगों को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
  • अनुग्रह भुगतान योजना के तहत Covid – 19 Ex-Gratia Payment सीधे जरूरतमंदों के बैंक खातों में DBT के माध्‍यम से किया जाएगा।
  • राज्य के जो लोग अनुग्रह भुगतान सूची देखना चाहते है तो वह ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से देख सकते है । लोगो को कही जाना नहीं पड़ेगा ।
  • सरकार की तरफ से दी जा रही यह आर्थिक सहायता केवल राजस्थान के आर्थिक रूप से गरीब ,मजदुर श्रमिक लोगो को ही प्रदान की जा रही है ।
See also  [सूची] राजस्थान वोटर लिस्ट 2020: CEO Rajasthan Voter List 2020, मतदाता सूची

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट ( 1 इंटॉलमेंट ) कैसे देखे ?

  • सर्वप्रथम आवेदक को जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

  • इस होम पेज पर आपको  योजनाओ के ऑप्शन में कोविड-19   के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I(1000 रुपये की किस्त ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।

  • इस पेज पर आपको पूछी कुछ जानकारी जैसे जिला , पता , नगर निकाय आदि का चयन करना होगा । सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आप तहसील स्‍तर के डाटा पर पहुंच जायेगे । जहां आपको वार्ड संख्‍या के आधार पर सूचना प्राप्‍त करने का Option नजर आता है।

  • अब आप जिस वार्ड में रहते हैं, उस वार्ड संख्‍या के सामने दिखाई पड़ रहे ‘’अधिक जानकारी’’ वाले विकल्‍प पर क्लिक करना होगा ।फिर आपके सामने उस वार्ड संख्‍या में मौजूद उन सभी व्‍यक्तियों के नामों की लिस्‍ट खुल कर सामने आ जायेगे ।

  • जिन्‍हें Ex-Gratia Payment के रूप में पहली किस्‍त उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।फिर आप इस लिस्ट में भी अपना नाम देख सकते है ।

कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान 2 किस्त (2 Installment) कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होएम पेज पर आपको Covid -19 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-II(1500 रुपये की किस्त) का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
See also  राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण

  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको जिला , पता , नगर निकाय आदि का चयन करना होगा । सभी जानकारी भरने के बाद  आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने Ex-Gratia Payment 2nd Installment List (1500 रूपये) का तहसील स्‍तर का वार्ड वार डाटा शो होने लगता है।
  • अब आपका संबंध जिस वार्ड से है आप उस वार्ड संख्‍या के सामने दिखाई पड़ रहे “अधिक जानकारी” पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने वार्ड में जितने लोगों के नाम Ex-Gratia Payment 2nd Installment के लिये स्‍वीकृत किये जा चुके हैं, उनके नाम इस लिस्‍ट में दिखाई पड़ने लगते हैं। साथ यही 1500 रूपये आपके खाते में भेज दिये गये हैं तो उनके नाम के आगे Success लिखा हुआ दिखाई देता है।