SCR Apprentice Recruitment 2022 | साउथ सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस 4103 पद भर्ती

SCR Apprentice Recruitment 2022 दक्षिण मध्य रेलवे ने दसवीं आईटीआई पास बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4103 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए SCR Sarkari Job नोटिफिकेशन जारी किया है। साउथ सेंट्रल रेलवे में एसी मैकेनिक, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य ट्रेड्स पदों पर भर्ती के लिए एससीआर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in के माध्यम से SCR Apprentice Online Application Form प्रस्तुत कर सकते हैं। दक्षिण मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं। वह उम्मीदवार SCR Railway Apprentice Jobs से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं। साउथ सेंट्रल रेलवे में SCR Apprentice Bharti 2022 की तलाश कर रहे संपूर्ण भारत के प्रतिभाशाली अभ्यार्थियों को साउथ सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस सरकारी जॉब पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। SCR Apprentice Recruitment से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले। इसके साथ ही Sarkari Bharti Notification अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

SCR Railway Apprentice Vacancy 2022 Notification

SCR Railway Apprentice Bharti Post Details

वेतनमान:- दक्षिण मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।

शैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं / आईटीआई
आयु सीमा15 – 24
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार
आयु कैलकुलेटरAge Calculator
See also  Jilhadhikari Karyalay Nashik Bharti Result: जिल्हाधिकारी कार्यालय नाशिक भरती अंतिम गुणवत्ता यादी