sukanya samriddhi yojana in hindi | sukanya samriddhi yojana online form| सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर | सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट
सुकन्या समृद्धि योजना हमारे देश की बेटियों को ध्यान में रखकर बनाई गयी हैं. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना का शुभारम्भ 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत किया किया था. इस Sukanya Samriddhi Yojana 2020 के तहत जितनी भी लड़कियां 10 साल कि आयु से कम हैं उनका बचत खाता देश के किसी भी खाता पोस्ट ऑफिस ,राष्ट्रीय बैंक ,अन्य एजेंसी में खोला जाएगा. इस योजना को सुकन्या समृद्धि खाता के भी नाम से जाना जाता हैं.
Sukanya Samriddhi Yojana 2020

हमारे देश में बहुत से लोगो की आमदनी बहुत कम हैं. ऐसे में उन्हें अपनी बेटी की पढाई और शादी करने में बहुत सी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती हैं. इन्ही सब हालातो को देखते हुए Sukanya Samriddhi Yojana को शुरू किया गया हैं. इस Sukanya Samriddhi Yojana 2020 की मदद से कोई भी अपनी 10 साल की कम आयु की बेटी का बचत खाता पोस्ट ऑफिस, अन्य एजेंसी में न्यूनतम 250 रूपये में खुलवा सकता हैं. और कम से कम 1.50 रुपए जमा करवा सकते हैं. पहले इस खाते पर 9 .1 % अंतर वार्षिक दर तय की गयी थी लेकिन अब इसको 8.6 % ब्याज दर कर दिया गया हैं.
Sukanya Samriddhi Scheme New Update
जैसे कि अभी कोरोना वायरस की वजह से जो देश में हालत बने हुए हैं इससे देश की अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा हैं. सरकार ने पिछले महीने आरबीआई की तरफ रेपो रेट घटाने के साथ-साथ एसएसवाई सहित छोटी बचत योजनाओं के लिए भी ब्याज दर में बहुत कटौती कर दी हैं. अगर देखा जाए तो जो पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) और टाइम डिपॉजिट पर 1-3 साल की ब्याज दर 1.4 फीसद की कमी की गयी हैं और एसएसवाई में 0.8 फीसदी की कटौती की गई। इसका सीधा असर आपकी बेटी के लिए जो मचुरिटी राशि इकट्ठी हो रही हैं उसपर पड़ेगा. जो Sukanya Samriddhi Scheme के तहत लाभार्थी के खातों में वार्षिक दर 8.4 प्रतिशत दी जाती थी वह अब 7.6 प्रतिशत ही रह गई हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ केवल परिवार की दो बेटियों को दिया जाएगा. लेकिन किसी परिवार में जुड़वाँ बेटी हैं तो उनको एक माना जाएगा और लाभ दोनों को दिया जाएगा. इसका मतलब परिवार की तीनो बेटियों को लाभ मिलेगा.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पहले हर महिना रुपए 1000 देने का प्रावधान था लेकिन अब इस राशि को कम करके 250 रुपए कर दिया गया हैं. इस योजना में साल के शुरुआत से लेकर 14 साल तक कम से कम ₹250 से लेकर ₹150000 तक निवेश करना जरुरी हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना में किये गए बदलाव
सरकार ने इस योजना में मुख्य रूप से 5 बदलाव किये हैं. जो हमने निचे दिए हैं.
डिफॉल्ट अकाउंट पर अधिक ब्याज दर
यदि Sukanya Samridhi Yojana के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला जाता हैं और उस अकाउंट में 1 साल के अंदर अंदर 250 रुपए जमा नहीं किये जाते हैं तो वह डिफ़ॉल्ट अकाउंट माना जाएगा. सरकार ने 12 दिसंबर, 2019 को अधिसूचित नए नियम तय किये हैं जिनके आधार पर डिफ़ॉल्ट अकाउंट पर उतना ही ब्याज दिया जाएगा जितना कि योजना के शुरू में तय किया गया था. इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर 8.7% तो पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर 4% की ब्याज दर मिलेगी।
प्रीमैच्योर अकाउंट क्लोज करने के नियम में बदलाव
यदि इस योजना के तहत किसी बच्ची कि मौत हो जाती हैं या अकाउंट होल्डर को कोई जानलेवा बीमारी हो जाती हैं तो सहानुभूति के तहत बैंक अकाउंट को परिपक्वता अवधि से पहले बंद कर सकते है।
अकाउंट का संचालन
जब तक बच्ची 18 साल तक की नहीं हो जाती हैं तब तक उसका अकाउंट उसके माता-पिता संभाल सकते हैं. 18 वर्ष की होते ही उसके माता-पिता को उसकी आयु से जुड़े दास्तावेज बैंक में जमा करने होगे और तब बच्ची अपना अकाउंट खुद देख सकती हैं. पहले ये उम्र 10 साल की तय हुई थी.
दो बच्चियों से अधिक का खाता खुलवाना
यदि कोई व्यक्ति अपनी दो बेटियों के खाते खुलवाना चाहता हैं तो उसको आधिक दास्तावेज के साथ-साथ जन्म सर्टिफिकेट और हलफनामा जमा करना होगा.
अन्य बदलाव
सरकार ने Sukanya Samridhi Yojana के नियम में और भी बदलाव किये हैं जिनकी पुष्टि होते ही हम आपको बता देंगे.
सुकन्या समृद्धि योजना 2020 का उद्देश्य
जैसे कि आपको पता हैं हमारे देश में गरीब परिवार अपनी बेटी की पढाई और शादी को लेकर ज्यादा दुखी रहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह सुकन्या समृद्धि योजना 2020 सरकार द्वारा शुरू की गयी हैं. इस SSY 2020 की मदद से देश की बेटी पढाई क्षेत्र में आगे बढ़ पाएगी. इसी के साथ-साथ शादी योग्य होने पर उसके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Interest Rate in SSY 2020
Financial Year | Interest rate |
From April 1, 2014 | 9.1% |
From April 1, 2015 | 9.2% |
From April 1, 2016 -June 30, 2016 | 8.6% |
From July 1, 2016-September 30, 2016 | 8.6% |
From October 1, 2016-December 31, 2016 | 8.5% |
From January 1, 2018 – March 31, 2018 | 8.3% |
From April 1, 2018 -June 30, 2018 | 8.1% |
From July 1, 2018 -September 30, 2018 | 8.1% |
From October 1, 2018 – December 31, 2018 | 8.5% |
From July 1, 2016 | 8.4% |
SSY Scheme 2020
यदि इस योजना में कोई व्यक्ति अपनी बेटी के लिए खाता खुलवाता हैं तो वह यह खाता बेटी के 18 साल का होने के बाद उसकी शादी तक चला सकता हैं. इसी के साथ-साथ SSY 2020 के तहत सरकार खाते में आधी राशि बेटी के 18 साल का होने के बाद निकालने की भी अनुमति देती हैं. और जब लड़की जब 21 साल की हो जाये और शादी करनी हो तो पूरी राशि निकल सकते हैं. इसी के साथ सरकार जमा की हुई राशि पर बैंक द्वारा ब्याज भी देने के लिए कहती हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना खाता में धनराशि जमा कैसे करे
सुकन्या समृद्धि योजना 2020 में ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से धनराशी जमा कर सकते हैं. यदि लाभार्थी चाहे तो वह केश ,डिमांड ड्राफ्ट से जमा कर सकता हैं. यदि बैंक में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी हैं तो उनकी मदद से भी जमा कर सकते हैं. अकाउंट खोलने के लिए अकाउंट होल्डर और नाम की जरूरत होगी.
आयु तक खोला जा सकता है सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लड़की का अकाउंट 10 साल तक की उम्र तक ही खोला जा सकता हैं. यदि लड़की की उम्र 10 साल से ज्यादा हो जाती हैं तो उसका अकाउंट किसी भी बैंक में इस योजना के तहत नहीं खोला जा सकता हैं.
एसएसवाई सुकन्या समृद्धि योजना परिपक्वता और आंशिक निकासी
कुछ लोग समझते हैं कि लड़की के 18 साल के होने बाद अकाउंट परिपक्व हो जाता हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं. यदि लाभार्थी लड़की की शादी या पढाई के लिए कुछ धनराशी निकालना चाहता हैं तो वह ऐसा कर सकता हैं और उसके बाद यह खाता बंद कर दिया जाता हैं. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र के उत्पादन पर खाताधारक की मृत्यु की स्थिति में खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति है। फिर शेष को अभिभावक को जमा किया जाता है और खाता बंद कर दिया जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना कर लाभ
- आयकर विभाग के सभी बनाए गए नियम इस योजना पर लागू होते हैं. कम से कम 1.5 लाख का कर स्वीक्रति हैं.
- इस योजना के तहत वार्षिकतौर पर खाते में ब्याज जमा होता हैं जिस पर कोई कर भी नहीं लगता हैं. जिसकी मदद से धनराशी ज्यादा होती हैं.
- योजना पर टैक्स के लिए छुट केवल माता-पिता ही कर सकते हैं. जो धनराशी जमा करेगा उसको आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छुट मिल सकती हैं.
Sukanya Samriddhi Yojana 2020 के मुख्य तथ्य
- इच्छुक व्यक्ति अपनी 10 साल से कम आयु की बेटी का खता इस योजना के अंतर्गत खुलवा सकता हैं.
- आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 के तहत सुकन्या समृद्धि योजना 2020 में छूट दी जाती हैं. बाकी बची हुई राशि SSY की परिपक्वता के बाद दी जाती हैं.
- इस योजना का तहत किसी भी कन्या खाता कम से कम 250 रुपए में खोला जा सकता हैं.
- यदि लाभार्थी के माता पिता बेटी के पढाई के लिए 50% राशि निकालना चाहते हैं तो वे ऐसा लड़की के 18 साल की आयु पूरी होने पर कर सकते हैं. इसके बाद जब वह 21 साल की हो जाये तो पूरी राशि निकालसकते हैं.
- Sukanya Samriddhi Yojana 2020 सरकार की तरफ से कन्याओं के लिए एक बचत खाता खोलना हैं.
- इच्छुक लाहार्थी इस योजना के अंतर्गत देश के किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक ,पोस्ट ऑफिस ,एसबीआई ,आईसीआईसीआई, पीएनबी ,एक्सिस बैंक ,एचडीएफसी , आदि में खाता खुलवा सकता हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अधिकृत बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- ऐक्सिस बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
- बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
- कॉर्पोरेशन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
- केनरा बैंक
- देना बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
- भारतीय बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- विजय बैंक
PM Kanya Yojana 2020 के लाभ
- इस योजना का लाभ देश की 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियों को प्रदान किया जायेगा ।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत, बालिकाओं के अभिभावक उनके लिए बचत खाता खोल सकते हैं। जब तक वह बालिका 10 वर्ष की नहीं हो जाती है ।
- सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए जमा करके किसी भी कन्या के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता हैं.
- जो माता पिता अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं वे इस PM Kanya Yojana 2020 की मदद से ऐसा कर सकते हैं.
- यह योजना लड़की की शादी के लिए राशि जोड़ने में बहुत मददगार हैं.
- यह योजना के अंतर्गत खाता देश के किसी भी बैंक या डाकघर में खुल सकता हैं.
- यह योजना कन्या के माता-पिता और कन्या, दोनों के लिए बहुत उपयोगी हैं.
- यह योजना के तहत केवल एक परिवार की दो लडकियों का खाता ही खोला जा सकता हैं.
- अभिभावक या प्राकृतिक माता-पिता को केवल दो लड़कियों के लिए इस योजना के तहत खाता खोलने की अनुमति है।
- लाभार्थी लड़की की उम्र से 14 वर्ष तक अकाउंट में राशि जमा कर सकता हैं.
SSY 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )
- इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए कन्या की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- आधार कार्ड
- बच्चे और माता पिता की तस्वीर
- बालिका जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण
- जमा कर्ता(माता -पिता या क़ानूनी अभिभावक ) यानि पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस
Sukanya Samriddhi Yojana 2020 खाता खोलने का आवेदन फॉर्म
- इच्छुक लाभार्थी को इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इस योजना के लिए खता खोलने के लिए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड करे.
- इसके बाद सभी पूछी गयी जानकारी अच्छे से भरे. इसके बाद जरुरी दास्तावेज इसके साथ लगये.
- अब अपनी इच्छा के अनुसार अपने नजदीकी बैंक और पोस्ट ऑफिस में आवेदन फॉर्म में धनराशी के साथ यह फॉर्म जमा कर दे.