UP Sadhu Pension Yojana 2023: यूपी साधु पेंशन रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म


UP Sadhu Pension Yojana Online Apply, Registration Form 2023, उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, लाभ एवं पात्रता, लाभार्थी सूची देखें


Uttar Pradesh Sadhu Pension Yojana के द्वारा प्रदेश के सभी साधुओ को पेंशन योजना मे शामिल किया जाएगा जिसके माध्यम से साधुओं को 500 रूपेय प्रतिमाह की पेंशन राशी आर्थिक सहायता के रूप मे दी जाएगी पहले यह योजना केवल प्रदेश के निवासी दिव्यांगो एंव वरिष्ठ नागरिको व विद्धवाओ को ही दी जाती रही है लेकिन अब इसका लाभ यूपी को साधु सन्तो को भी दिया जाएगा  

उत्तर प्रदेश मे 75 जिले है जिसमे कुछ जिले ऐसे है जहां पर साधु व सन्त अच्छी आबादी मे निवास करते है प्रयागराज मे होने वाले कुंम्भ और वाराणसी के मन्दिरो मे होने वाले सभी कार्य की जिम्मेदारी साधु व सन्तो की होती है। प्रदेश मे इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालने के बावजूद भी इन साधु सन्तो को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस सभी की आवश्यकताओं को ध्यान मे रखते हुए यूपी सरकार कि ओर से साधु सन्तो को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए एक योजना आरम्भ की गयी गई है जिसका नाम UP Sadhu Pension Yojana 2023 है।

UP Sadhu Pension Yojana

UP Sadhu Pension Yojana 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी साधु पेंशन 2023 को आरम्भ किया गया है इस योजना मे प्रदेश के सभी साधु वर्ग को शामिल किया गया है। राज्य मे रहने वाले हर साधु को up sadhu pension योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी यह सहायता केवल 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के साधुओं को प्रदान की जाएगी इस योजना का लाभ सभी धर्म और जातियो के साधुओं को मिलेगी

राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह साधुओ को 500 रूपेय की सहायता राशी पेंशन के रूप मे दी जाएगी जिसके लिए साधुओं के पास अपना बैंक अकाउट होना आवश्यक है। इस योजना से लगभग 9 से 10 लाख लाधुओ और सन्तों को लाभ पहुचने वाला है। यूपी राज्य के सभी साधु सन्त इस योजना का लाभ प्रदान कर उन्हे जीवन व्यतीत करने मे सहायता प्रदान की जा सकेगी UP Sadhu Pension Yojana के संचालन के लिए राज्य के प्रत्येक गांवो मे सरकार द्वारा शिविर लगाये जा रहे है ताकि प्रदेश का कोई भी साधु या सन्त योजना के लाभ से वंचित न रहे।

UP EWS Certificate

उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना 2023 Highlights

  योजना का नाम UP Sadhu Pension Yojana
  आरम्भ की गई  प्रदेश के मुख्यमंत्रि श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
  सम्बन्धित विभाग  समाज कल्याण विभाग
  लाभार्थि  सभी धर्म व जाति के साधु सन्त
  लाभ  पेंशन 500 रूपेय प्रतिमाह
  उद्देश्य  असहाय साधु सन्तो को आर्थिक सहायता राशी प्रदान करना
  वर्ष  2023
  आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाईन
  आधिकारिक वेबसाईट  http://sspy-up.gov.in

Uttar Pradesh Sadhu Pension Yojana का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रि श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आरम्भ की गई साधु पेंशन योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के जो वृद्ध दिव्यांग साधु है उन सभी को भी आर्थिक सहायता पहुचँ सके इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के वे सभी साधु व सन्त को योजना का लाभ मिलेगा इसमे साधुओ को भी 500 रूपेय प्रतिमाह की पेशंन मिलेगी पेशंन प्राप्त कर राज्य के सन्त अपना जीवन यापन बिना किसी आर्थिक दिक्कत के व्यतीत कर सकेंगें साधु पेशंन योजना उस सभी सन्तो के लिए काफी लाभदायक होगी जो अपना घर छोड़कर मठो मे अपना जीवन व्यतीत कर रहै। है।


UP Rojgar Mela 

यूपी साधु पेंशन योजना 2023 के लाभ एंव विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश राज्य के सभी साधु सन्तो के लिए पेशंन का प्रावधान किया गया है।
  • सभी सन्तो को आर्थिक सहायता राशी पेंशन के रूप मे दी जाएगी
  • मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी सन्त पेंशन योजना 2023 को लागू करने का फैसला प्रयागराज कुम्भ मे हुई बैठक के दौरान लिया गया
  • आर्थिक सहायता राशी 500 रूपेय प्रतिमाह प्रदान की जाएगी
  • पहली बार साधु सन्तो के लिए इस विशेष योजना को सरकार द्वारा लाया गया है।
  • 60 वर्ष से अधिक कि आयु के सन्तो को लाभ प्रदान किया जाएगा
  • जिससे उनके जीवन करने मे आर्थिक समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा
  • इसके पंजीकरण के लिए आदेश जारी कर दिय गये है।
  • यूपी राज्य का कोई भी साधु सन्त इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • लाभ प्रदान करने के लिए राज्य के सभी जिलो मे शिविरो का आयोजन किया जाएगा

UP Sadhu Pension Yojana 2023 के लिए योग्यता

  • इस योजना के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • लाभार्थि का साधु या सन्त होना प्राथमिक योग्यता है
  • लाभ केवल 60 वर्ष या इससे अधिक की आयु के व्यक्ति को मिलेगा
  • वृद्ध, दिव्यांग साधु भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे

उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • निवास व आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • फोटो पासपोर्ट साईज़

UP Kisan Karj Rahat List

UP Sadhu Pension Yojana 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आफिशियल वेबसाईट पर जाना है।
  • अब इस वेबसाईट का होम पेज स्क्रिन पर खुलकर आएगा
UP Sadhu Pension Yojana 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया
  • इस पर आपको आवेदन करे ऑपशन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आवेदन फार्म खुलकर आएगा
  • आपको फार्म मे मांगी गई आवश्यक जानकारी को ध्यनपूर्वक भरना है। जैसे आवेदक का नाम, आधार संख्या, बैंक खाता विवरण एंव पता आदि
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना है।
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको Submit कर क्लिक करना है।
  • इस तरहा आपकी साधु पेंशन योजना मे आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

See also  घर बैठे मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं 2023 | Ayushman Card Mobile Se Kaise Banaye