लाड़ली बहना योजन 1 रूपया आया बैंक अकाउंट में जानिये क्यों?

क्या आपके बैंक अकाउंट में भी 1 रूपया आया है जो लाड़ली बहना योजना के जरिये DBT के माध्यम से अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया है

तो बधाई हो ! अगले 1-2 सप्ताह के भीतर आपके उसी बैंक अकाउंट में 1000 रुपये की किश्त भी आने वाली है.

Why Ladli Behna Yojana 1 Rupees Credit in Account

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कोण Ladli Behna Yojana 1 Rupees Credit हो रहा है बैंक अकाउंट में और हमें क्या करना चाहिए.

क्यों आ रहा है लाड़ली बहना योजन का 1 रूपया

दरअसल बहुत से बहनों का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक है और उनके अकाउंट में DBT सक्रीय है,

उसी का सत्यापन करने के लिए सरकार सभी बहनों के खाते में 1-1 रूपया भेज रही है.

Ladli Behna Yojana 1 Rupees Credit in Bank Account

ऐसे में जिन बहनों के बैंक अकाउंट में आधार लिंक है और DBT एक्टिवेट है उनके खाते में यह 1 रुपये की राशी आ जा रही है और जिनका DBT एक्टिव/सक्रीय नहीं है उनके खाते में 1 रूपया नहीं आ रहा है.

तो सोचने और पूछने वाली बात यह है की क्या लाड़ली बहन योजान का 1 रूपया बैंक अकाउंट में नहीं आया है तो 1000 रुपये की क़िस्त भी नहीं मिलेगी क्या?

Ladli Behna Yojana 1 Rupees Credit in Bank Account

लाड़ली बहन योजना आवेदन फॉर्म भरते समय सभी आवेदकों को यह हिदायत दी गयी थी की बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए.

ऐसे में बहुत सी बहनों ने अपना आवेदन भरने से पहले ही अपने बैंक में जा कर फॉर्म भर कर बैंक खाता और आधार लिंक करवाने के साथ-साथ DBT सक्रीय करवा लिया.

Ladli Behna Yojana Aadhar Link and DBT Enable

लेकिन कुछ बहनों ने ऐसा नहीं कराया और बिना बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय किये ही लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भर दिया.

जिसे चेक करने के लिए जब सरकार ने 1 रूपया भेज कर जाँच किया तो पता चला की बहुत ही बहनों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक तो है लेकिन DBT सक्रीय नहीं है.

कैसे करे बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय

बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक करने एवं उसमे DBT एक्टिवेट करने के लिए बस आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना है और वहां पर उनसे Aadhar Link & DBT Enable वाला फॉर्म मांग कर उसे सही-सही भरना है.

फॉर्म भरने के बाद आपको अपने बैंक पासबुक का ज़ेरोक्स और अपने आधार कार्ड का ज़ेरोक्स करा कर इस फॉर्म के साथ अटैच करना है और इसे अपने बैंक के शाखा प्रबंधक के पास जमा कर देना है.

इतना करने के 24 से 48 घंटे बाद आपके बैंक अकाउंट में भी आधार लिंक और DBT सक्रीय हो जायेगा.

कब मिलेगी लाड़ली बहना योजना की 1000 रुपये की किश्त

विभागीय घोषणा के अनुसार 10 जून 2023 को सभी बहनों के बैंक अकाउंट में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पैसा भेजा जायगा.

और 15 जून 2023 तक सभी बहनों के बैंक अकाउंट में इस योजना की पहली किश्त आ जाएगी.

उसके अगले महीने से प्रत्येक 10 तारीख को इस योजना की अगली सभी किस्तें भेजी जाएँगी, और सभी किश्ते बिना किसी रुकावट के लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में पहुँच जायेंगी.

लेकिन शर्त यह है की आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और आपक बैंक अकाउंट में DBT सक्रीय होना चाहिए.

Also Read : Ladli Bahna Yojana Status Check 2023 Accept या Reject

मेरा बैंक अकाउंट और आधार लिंक है और DBT सक्रीय है मुझे 1 रूपए क्यों नहीं आया है?

देखिये बहुत सी बहनों को तो 1 रूपया का मैसेज आ गया है कुछ ही बहने बाकि है जिनको मैसेज नहीं आया है. तो कृपया आप 1-2 दिन का इन्तजार कीजये.

मेरे बैंक अकाउंट में आधार लिंक है या नहीं कैसे चेक करू?

आपके बैंक अकाउंट आपका आधार कार्ड लिंक है नहीं इसे चेक करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जा कर आधार नंबर डालकर और OTP वेरीफाई कर चेक करना होगा.

मेरा बैंक में आधार लिंक है पर DBT सक्रिय है या नहीं कैसे पता करू?

DBT सक्रीय है की नहीं इसे चेक करने के लिए आपको लाड़ली बहना योजान बैंक आधार लिंक DBT स्टेटस चेक करना होगा. इसके लिए आप यह लिंक इस्तेमाल कर सकते है – https://cmladlibahna.mp.gov.in/LBYDBTStatus.aspx