Ladli Behna Yojana DBT Service 2023 ऐसे करे डीबीटी चालू लाड़ली बहना योजना डीबीटी सक्रिय

लाड़ली बहना योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए आपके बैंक में आधार लिंक और DBT चालू होना चाहिए, नहीं तो इस योजना का लाभ आपको नहीं मिलेगा.

Ladli Behna Yojana DBT Service Enable Online

बहुत सी बहनों का नाम बहना योजान लिस्ट में है लेकिन उनके बैंक में आधार लिंक और DBT इनेबल नहीं है जिसे आपको 1 सप्ताह के भीतर ठीक करना है.

ऐसे में यदि आप भी Ladli Behna Yojana DBT Service चालू करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

CM Ladli Bahna Yojana DBT Service Enable 2023

आर्टिकललाड़ली बहना योजना डीबीटी चालू करें
लाभार्थी एवं लाभमध्य प्रदेश के निवासी के लिए 1000 रूपया प्रतिमहिना
DBT FormPDF Download Now
हेल्पलाइनJoin Telegram Group
याद रखेyojanagovt.in

लाड़ली बहना योजना बैंक खाते में DBT चालु कैसे करे?

  1. आधार लिंकिंग और DBT चालु करने का फॉर्म डाउनलोड कीजिये. – Click Here
  2. इसका प्रिंट आउट निकलवा कर फॉर्म सही-सही भरिये.
  3. फॉर्म के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक का ज़ेरोक्स अटैच कीजिये.
  4. सभी डॉक्यूमेंट को एक साथ ले जा कर अपने बैंक में जमा कर दीजिये.
  5. लाड़ली बहन योजान सम्बंधित बैंक में आधार लिंक और DBT चालू हो जायेगा.
See also  MP Ladli Bahna Yojana Status Check 2023 | मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना स्टेटस चेक कैसे करे?

आवेदन फॉर्म जमा करने के 24-48 घंटे के भीतर आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा और DBT सक्रिय भी हो जायेगा.

जिसके बाद मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पैसा डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में बिना किसी रुकावट एवं बिना किसी देरी के मिल जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर लाड़ली बहना योजना डीबीटी सर्विस चालु करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फोल्लो कीजये.

लाड़ली बहन योजना खाता में DBT लिंक कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके सीएम लाड़ली बहना योजान आधार लिंकिंग एवं डीबीटी सर्विस इनेबल करने वाला फॉर्म डाउनलोड कीजिये.

Ladli Behna Yojana DBT Form PDF

स्टेप 2 आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरिये और निर्धारित जगह पर अपना हस्ताक्षर कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

Ladli Behna Yojana DBT Enable Form

स्टेप 3 फॉर्म भरने के बाद इसके साथ आधार कार्ड और बैंक पासबुक का फोटोकॉपी पिनअप कीजिये और एक फाइल बनाइये. फॉर्म में कुछ इस प्रकार से आपको जानकारी भरनी है. जैसा निचे फोटो में है.

CM Ladli Behna Yojana DBT Service Form

स्टेप 4 अब आप अपने बैंक के होम ब्रांच में जाइए और वहां पर डायरेक्ट बैंक मैनेजर के पास जाइए और इस डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दीजिये.

Submit-Application-for-Bank-Account-Aadhar-Link-and-DBT-Activate

इतना करते ही बैंक मैनेजर आपका काम बिना किसी रुकावट के कर देंगे और आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक भी हो जायेगा और उसमे DBT चालू भी हो जायेगा.

इसके बाद मैं आपको गारंटी दे सकता हूँ की लाड़ली बहना योजना का पैसा 100% आपके बैंक अकाउंट में आएगा-ही-आएगा.

नोट : बस आपको इस महीने के 10 तारीख तक इंतजार करना है 10 तारीख को सरकार पैसा भेजेगी 24-48 घंटा में पैसा आपके बैंक अकाउंट में होगा.

See also  MP New Ration Dukan Online Apply 2022 | मध्य प्रदेश नवीन राशन दुकान आवेदन करे

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबल करवा सकते है.

लाड़ली बहना योजना DBT सर्विस ऑनलाइन चालू कैसे करे?

यदि आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से लाड़ली बहना योजान में आधार लिंक और डीबीटी चालू करना चाहते है

Ladli Behna Yojana DBT Service Enable Onlien by Net Banking

तो आपको अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर नेट बैंकिंग में जरिये लॉग इन हो कर इसे चालू करना होगा. जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होगा.

Step 1 अपने बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.
Step 2 नेट बैंकिंग पेज पर आईडी पासवर्ड डालकर लोगिन कीजिये
Step 3 मेनू में सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
Step 4 आधार सीडिंग और DBT इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
Step 5 आधार नंबर डालकर OTP सत्यापित कीजिये.

इतना करते ही आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार कार्ड लिंक हो जायेगा और DBT सर्विस भी चालू हो जायेगा.

लाडली बहना योजना में बैंक डीबीटी क्या है?

लाड़ली बहना योजना में डीबीटी एक सर्विस है जिसके माध्यम से डायरेक्ट पैसा आवेदक के खाते में सरकार भेजती है बिना किसी रुकावट के.

DBT चालू होने पर 100% सरकार को कन्फ़ेडरेशन रहता है की पैसा किसी दुसरे लाभार्थी के अकाउंट में नहीं बल्कि असली लाभार्थी के खाते में जा रहा है.

DBT होने से पैसा जल्दी भी आता है, एक साथ कई लाख लोगो को जब भी पैसा भेजना होता है तो सरकार DBT के माध्यम से ही पैसा भेजती है.

FAQ: लाड़ली बहना योजना DBT सर्विस सम्बंधित सवाल-जवाब

मैं लाड़ली बहना योजना खाता में डीबीटी सक्रिय कैसे करूं?

इसके लिए आपको अपने बैंक में जा कर ऑफलाइन फॉर्म भर कर जमा करना होगा. या आप चाहे तो अपनी नेटबैंकिंग में लॉग इन हो कर भी कर सकते है.

See also  मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: ऑनलाइन आवेदन, Medhavi Chhatra Yojana रजिस्ट्रेशन

लाड़ली बहना योजन DBT चालू करने का फॉर्म कैसे डाउनलोड करे.

लाड़ली बहना योजना में डीबीटी चालु करने का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा DBT Form PDF Download

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Ladli Behna Yojana DBT Service Enable” आपको बेहद पसंदा आया होगा.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.

ताकि उन्हें भी लाड़ली बहना योजना बैंक खाते में डीबीटी चालु कैसे करना है इसके बारे में पता चल पाए.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.