MP Ration Card List 2022 | मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे?

एमपी नया राशन कार्ड लिस्ट जरी हो गया है. यदि आप भी अपना नाम MP Ration Card List में देखना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

MP Ration Card List मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे

मध्य प्रदेश सरकार द्वरा एक अधिकारिक पोर्टल लंच किया गया है. जिसपर जाकर आप अपने राज्य के सभी राशन धारक का नाम आसानी से देख सकते है.

Ration Card List MP

आर्टिकलमध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखे
लाभार्थीराज्य के निवासी
देखने का तरीकाऑनलाइन
वेबसाइटnfsa.gov.in

तो चलिए जानते है की आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची MP कैसे देख सकते है.

Gram Panchayat Ration Card List MP – Quick Process

  • Step1 सबसे पहले आप National Food Security Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.
  • Step2 होम पेज पर आप Ration Card < Ration Card Detail On State Portal पर क्लिक करे.
  • Step3 न्यू पेज ओपन होगा अपन राज्य पर क्लीक कीजिये.
  • Step4 फिर से अपने जिला पर क्लीक कीजिये.
  • Step5 पुनः Rural / Urban पर क्लीक कीजिये.
  • Step6 फिर आप अपना ब्लॉक पर क्लिक कीजिये.
  • Step7 पुनः आप अपने पंचायत पर क्लिक कीजिये.
  • Step8 अंत में आप आपना गाँव चुने.
  • Step9 अपने गाँव से सभी राशन धारक का लिस्ट आ जायेगा.
See also  MP Labour Card Download 2022 | मध्य प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

आप अपना नाम उसी में देख ले, की आपका नाम एमपी राशन कार्ड लिस्ट में आया है या नही.

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखे? MP

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची MP :- यदि आप अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखना चाहते है तो निचे दिए गये Step BY Step Process फॉलो कीजिये.

Step1 सबसे पहले आप National Food Security Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.

Step2 अब आप Ration Card पर क्लीक कर Ration Card Details On State Portal पर क्लीक कीजिये जैसे निचे फोटो में दिया गया है.

Click Ration For Check MP Ration Card List

Step3 आपके सामने अनेक राज्य के नाम आ जायेगे, आप अपने राज्य मध्य प्रदेश पर क्लीक कीजिये जैसे की निचे फोटो में है.

List OF State For Check Ration Card List

Step4 आगे आप अपने जिला पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे फोटो में है.

Click Your Diatric  For check Mp ration card list

Step5 एक न्यू पेज ओपन होगा, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural पर क्लीक कीजिये. यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आप Urban पर क्लीक कीजिए.

Step6 पुनः आपके डिस्ट्रिक में जितने ब्लॉक होगे, वह आ जायेगा. आप अपने ब्लॉक पर क्लीक कीजिये.

Step7 एक न्यू पेज ओपने होगा और आपके ब्लॉक में जितने भी पंचायत होगे, वह आ जायेगे आप अपने पंचायत पर क्लिक कीजिये.

Step8 फिर से एक पेज ओपने होगा आप अपने गाँव पर चली कीजिये.

Step9 अपने गाँव के सभी लोगो का राशन कार्ड लिस्ट ओपने हो गायेगा. आप अपना ची नाम का लिस्ट उसमे देख सकते है.

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से आप अपना मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है.

FAQ : MP Ration Card List से सबंधित सवला जवाब

एमपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ?

मध्य प्रदेश न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप सबसे पहले मध्य प्रदेश के समग्र पोर्टल पर जाइए. बी.पी.एल. परिवारों की सूची पर क्लिक कीजिये, आगे अपने गांव/मुहल्ला का नई बीपीएल सूची आ जायेगा जिसमे आप अपना राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है.

mp ration card list कैसे देखे?

मध्य प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट rationmitra.nic.in पर जाकर आप अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते है.

एमपी राशन कार्ड से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

एमपी राशन कार्ड से जुडी आधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ है.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल MP Ration Card List आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे? करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: नया राशन कार्ड लिस्ट एमपी, NFSA MP, BPL List MP, बी. पी एल सूची MP इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

See also  लाड़ली बहना योजना फाइनल लिस्ट 2023 ऐसे देखे अंतिम सूचि में अपना नाम

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP राशन कार्ड नया लिस्ट देखना चाहता है.

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best