(पंजीकरण) स्माम किसान योजना 2020: SMAM Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

SMAM Kisan  Yojana Apply | स्माम किसान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | SMAM Yojana Application Form | स्माम किसान योजना आवेदन

आज का समय आधुनिक हो चूका हैं. जहाँ हर काम आधुनिक उपकरण से होते हैं. ऐसे मे खेती कैसे पीछे रह सकती हैं. भारत सरकार ने किसानो को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए स्माम किसान योजना 2020 लांच की हैं. इस योजना की मदद से भारत के किसान आधुनिक उपकरण का उपयोग करके खेती कर सकते हैं. जो किसान इस स्माम किसान योजना 2020 के अंतगत आधुनिक उपकरण खरीदेंगे उन्हें 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. जो आर्थिक सहायता करने मे अच्छे योगदान करेगी.

SMAM Kisan Yojana 2020

SMAM Kisan Yojana 2020

जो भी इच्छुक व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता हैं वह आधिकारिक वेबसाइट से इस SMAM Kisan Yojana 2020 के लिए अप्लाई कर सकता हैं. इस योजना की सबसे अच्छी बात यह हैं कि महिला किसान भी इस योजना के लिए आवेदन दे सकती हैं. यह योजना देश के किसान के लिए एक तरह की फार्मिंग मशीनरी योजना हैं जिसके अंतर्गत किसान आधुनिक यंत्र खरीद सकते हैं और केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी ले सकते हैं. इसी के साथ-साथ जो किसान SMAM Kisan Yojana 2020 के तहत खेती के लिए आधुनिक यन्त्र लेगा उनको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

SMAM Kisan Yojana 2020 In Highlights

योजना का नामस्माम किसान योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के किसान भाई
उद्देश्यकिसानो आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन  प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://agrimachinery.nic.in/
See also  Karnataka Rajiv Gandhi Housing (RGRHCL): Registration, Login & Beneficiary List

स्माम किसान योजना 2020 का उद्देश्य

भारत देश कृषि देश के नाम से जाना जाता हैं. यहाँ के किसान अपनी खेती मे बहुत मेहनत करते हैं आजकल खेती के लिए बहुत से आधुनिक उपकरण आ गए हैं जिनकी मदद से मेहनत कम लगती हैं और खेती डबल होती हैं. लेकिन किसान की आर्थिक तंगी होने के कारण वह यह आधुनिक उपकरण नहीं खरीद पाते हैं. इसी बात को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार ने किसान के लिए स्माम किसान योजना 2020 शुरू की हैं. इस SMAM Kisan Yojana  2020 के अंतर्गत किसान 50-80 प्रतिशत की सब्सिडी पर केंद्र सरकार से आधुनिक उपकरण खरीद सकते हैं और आर्थिक मदद भी ले सकते हैं. जिसके तहत उनकी पैदावार भी दौगुनी होगी और आय मे भी वृधि होगी.

SMAM Kisan Yojana 2020 के लाभ

  • यह योजना का लाभ सबसे ज्यादा देश के किसान को होगा.
  • जो किसान आधुनिक उपकरण नहीं खरीद पाते हैं वह अब 50-80 प्रतिशत सब्सिडी के अंदर आधुनिक उपकरण खरीद पाएंगे.
  • जो किस्सान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें स्माम किसान योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा.
  • यह योजना की मदद से किसानो को उपकरण खरीदने मे आसानी होगी.
  • इन उपकरण की मदद से फसल बिलकुल सुरक्षित भी रहेगी.
  • इस योजना के अंतर्गत कोई भी वर्ग का किसान उपकरण खरीद सकता हैं.
  • जैसी किसान की आर्थिक स्तिथि होगी. केंद्र सरकार उन्हें मदद भी उसी प्रकार की करेगी.

SMAM Kisan Yojana 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • देश के केवल किसानो इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • रिकॉर्ड करने के लिए भूमि का अधिकार, भूमि विवरण जोड़ते समय (आरओआर).
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • किसी आईडी प्रूफ की कॉपी (आधार कार्ड / चालक लाइसेंस / Voter ID कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट)
  •  जाति प्रमाण पत्र अगर आवेदक किसी अनुसुचित जाति जनजाति से है
  • पासपोर्ट साइज फोटो
See also  Ts ePass Scholarship 2022: Fresh/ Renewal Apply | Ts ePass Status

स्माम किसान योजना 2020 में आवेदन कैसे करे ?

  • होम पेज से “रजिस्ट्रेशन” बटन दबाये और वह से फार्मर आप्शन चुने. जैसे ही आप यह आप्शन पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल जायगा.

  • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा. यहाँ पर अपने स्टेट और आधार नंबर बिलकुल ठीक भरे.

  • आधार नंबर भरते ही आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा जहाँ पर आपको पूछी गयी जानकारी बिलकुल सही भरनी होगी.
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन दबा दे. और इस प्रकार आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा.

Helpline Number

यदि किसी आवेदक को कोई भी समस्या हो या और जानकारी लेना चाहता हो तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते
हैं.

  • उत्तराखंड – 0135- 2771881
  • उत्तर प्रदेश – 9235629348, 0522-2204223
  • राजस्थान – 9694000786, 9694000786
  • पंजाब- 9814066839, 01722970605
  • मध्य प्रदेश- 7552418987, 0755-2583313
  • झारखंड – 9503390555
  • हरियाणा – 9569012086