MP Vridha Pension Payment Status Check 2022 | मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन पैसा चेक कैसे करे?

यदि अपने भी मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है और अब जानना चाहते है की वृद्धा पेंशन योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है या नही?

तो इसे जानने के आपको MP Vridha Pension Payment Status Check करना होगा.

MP Vridha Pension Payment Status Check मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन पैसा चेक कैसे करे

इस आर्टिकल में हम जानेगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लेपटॉप से मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन का पैसा चेक कैसे करे? और जानकारी ले की पैसा मिला या नहीं?

Check Pension Status Online MP

आर्टिकल वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक
लाभार्थीमध्य प्रदेश निवासी
पेंशन राशी600-800 रुपये
चेक करने का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसईट Socialsecurity.MP.gov.in

Madhya Pradesh Vridha Pension Payment Status Check – Quick Process

  • Step 1 SocialSecurity.MP.Gov.in की ऑफिसियल वेबसईट पर जाये – Click Here
  • Step 2 मेंबर आईडी अथवा अकाउंट नंबर डालकर वितीय वर्ष सेलेक्ट करे.
  • Step 3 कैप्चा डालकर Show Details पर क्लिक करे.
  • Step 4 मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन स्टेटस आपके सामने होगा.

यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process के माध्यम से एमपी वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक करने में दिकत हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस फॉलो कीजिये आपका काम हो गाएगा.

See also  PM Kisan 14th Installment Date 2023 | पीएम किसान 14वी क़िस्त कब तक आएगी?

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन का पैसा चेक करे? Step by Step

Step 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट के पेंशन पासबुक देखने वाले पेज पर जाइए.

Step 2 अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जैसे निचे फोटो में है. यहाँ पर आपको अपनी मेंबर आइडी या अकाउंट नंबर डालकर वितीय वर्ष सेलेक्ट करना है और कैप्चा भर कर Show Detail पर करना है.

Mp vridha pension payment status check for fill by mp joyana.com

Step 3 शो करते ही आपके सामने आपका Pensioner Details और Pension History आ जायेगा. जैसे निचे फोटो में है.

Pensioner Details में आपको आपका जिला, जनपद, पंचायत, मेंबर आईडी, नाम, उम्र और एड्रेस इत्यादि देखने को मिल जायगा.

Preson bank detail for mp vridha pension status check online

Step 4 निचे स्क्रॉल करने पर आपको Pension History भी देखने को मिल जायेगा. यही पर आपको पता चलेगा की आपके खाते में मध्य प्रदेश पेंशन योजना की कितनी राशी आई है और कब-कब आई है.

जैसे निचे फोटो में आप देख रहे है की सुगरबाई प्रजापति का अगस्त महिना का पैसा आ गया है लेकिन सितम्बर महिना का पैसा Wait दिखा रह है.

Vridha pension payment status mp

आपको कुछ नहीं करना है आपको बस इंतजार करना है कुछ ही दिन बाद आपका पेंशन का पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपना या अपने परिवार के किसी भी व्यकित का वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.

FAQ: MP Old Age Pension Payment Status Check संबंधित सवाल-जवाब

Q1 वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें MP?

Q2 मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की अगली क़िस्त कब आएगी?

Ans: वैसे तो नॉर्मली हर महीने वृद्धा पेंशन योजना की क़िस्त 10 तारीख तक अकाउंट में आ जाती है लेकिन कभी-कभी 5-7 दिन ज्यादा समय लग जाता है.

मध्य प्रदेश संबंधित अन्य आर्टिकल

मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
मध्य प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कैसे करे?
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे?

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP New RatMP Vridha Pension Payment Status Check” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन पैसा चेक कैसे करे करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमपी वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस देखने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Vridha Pension Payment Status Check करना चाहते है.

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best