प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म व हेल्पलाइन नंबर


सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री ऑनलाइन | PM Saubhagya Scheme Apply | पीएम सौभाग्य योजना एप्लीकेशन फॉर्म | PM Saubhagya Yojana Helpline Number |


प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के गरीब परिवारों को बिजली की सुविधा प्रदान करने के लिए की गयी है । इस योजना के अंतर्गत देश के जो आर्थिक रूप से गरीब लोग बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते (Economically poor people of the country cannot get electricity connection ) और बिना बिजली के ही जीवन यापन कर रहे है उन परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त में ही बिजली का कनेक्शन दिया (Those families will be given free electricity connection from the central government.) जायेगा ।इस योजना को प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के नाम से भी जाना जाता है ।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

Table of Contents

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (सहज बिजली हर घर योजना)

इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो के गरीब परिवारों को शामिल किया जायेगा । इस प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिए  देश के लोगो का चयन 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना के  आधार पर (Those people of the country were selected on the basis of social, economic and ethnic census of 2011 for electricity connection.) किया जायेगा जिन लोगो का नाम इस  सामाजिक आर्थिक जनगणना  में आएगा उन्हें ही मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जायेगा ।जिन लोगो का नाम इस जनगणना में नहीं होगा उन्हें  बिजली का कनेक्शन मात्र 500 रुपए देकर मिल सकता है और यह 500 रुपए भी वह दस आसान किस्तों में दे सकते है |

UP Bijli Bill Mafi Yojana


जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा पूरा किया गया 100% लक्ष्य

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की अंतर्गत जम्मू कश्मीर  द्वारा विद्युतीकरण का 100% लक्ष्य पूरा किया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन हर गांव में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रुप से काम कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के 357405 घरों में विद्युतीकरण किया गया है। समय से पहले 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त करने पर जम्मू कश्मीर को भारत सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए का इनाम भी प्रदान किया गया है। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के कुछ गांव सघल में पहली बार बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा ग्रामीण कश्मीर के शोपिया जिले के केलर में भी बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। रजौरी के नौशेरा मंडल के गांव और पहाड़ी क्षेत्रों में भी बिजली उपलब्ध हो गई है।

See also  Kalia Yojana New List 2022 Online Check District/ Block wise @ kalia.co.in

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के माध्यम से वितरण कंपनी द्वारा बिजली कनेक्शन जारी करने के साथ साथ आवेदन पत्र भरने की सुविधा के लिए गांव या गांव के समूह में शिविर आयोजित किया जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक मोड से एप्लीकेशन फॉर्म भर के पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। इसके अलावा इस योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा गर्व ऐप भी लांच किया गया है। जिसका उद्देश्य विद्युतीकरण योजनाओं के कार्यान्वयन की पारदर्शिता तथा निगरानी करना है।

PM Saubhagya Scheme 2022 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि देश में बहुत से ऐसे घर जाना पर अभी भी बिजली नहीं है और वह के लोग आर्थिक रूप से गरीब होने के कारण बिना बिजली के ही जीवन यापन कर रहे है ।जिससे उनको दिक्कत का बहुत सामना करना पड़ता है।  इन सभी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना को आरम्भ किया है इस योजना के ज़रिये देश के जिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में गरीब परिवारों के घरो में बिजली नहीं है उन्हें मुफ्त में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करना और उनके घरो को रोशन करना जिससे  वह आराम पूर्वक अपना गुजर बसर कर सकें ।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री
सौभाग्य योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीक 25 सितम्बर 2017
लाभार्थी देश के गरीब परिवार
उद्देश्य गरीब लोगो को मुफ्त में
बिजली कनेक्शन देना
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://saubhagya.gov.in/

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत चयनित इलाकों की सूची

  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • उड़ीसा
  • झारखंड
  • जम्मू कश्मीर
  • राजस्थान
  • पूर्वोत्तर के राज्य

झटपट बिजली कनेक्शन योजना

अनुमानित लाभार्थी परिवारों की संख्या

कुल ग्रामीण परिवार1796 lakh
विद्युतीकृत ग्रामीण परिवार1336 lakh
शेष अविद्युतीकृत ग्रामीण परिवार460 lakh
BPL परिवार जिनको DDUGJY के अंतर्गत स्वीकृति मिल गई हो लेकिन अभी तक विद्युतीकृत नहीं किया गया है179 lakh
शेष परिवार281 lakh
शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से गरीब आविद्युतिकृत परिवार50 lakh
कुल आसिद्युतिकृत परिवार जो अभी तक कवर ना किए गए हो331 lakh

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता

Serial NumberAgencyNature of supportQuantum of support(% of project cost)Quantum of support(% of project cost)
   Other than special category stateSpecial category state
1.Government of IndiaGrant6085
2.Utility/State contributionOwn fund105
3.Loan(financial institutions/banks)Loan3010
4.Additional grants from Government of India on achievement of prescribed milestoneGrant50% of total loan component (30%) i.e. 15%50% of the total loan component(10%) i.e. 5%
5.Maximum grant by government of India (including additional grant on achievement of prescribed milestone)Grant75%90%

देश के अविद्युतीकृत घरों की राज्यवार स्तिथि

 सीरियल नंबर राज्यकुल ग्रामीण परिवार (in lakh)विद्युतीकृत परिवार (in lakh)अविद्युतीकृत परिवार (in lakh)  
 1. आंध्र प्रदेश 112.78 112.780
 2. अरुणाचल प्रदेश 2.32 1.510.81
 3. आसाम 51.88 27.7824.10
 4. बिहार 123.46 58.7664.70
 5. छत्तीसगढ़ 45.06 38.646.42
 6. गोवा 1.28 1.280.00
 7. गुजरात 66.59 66.590.00
 8. हरियाणा 34.24 27.426.82
 9. हिमाचल प्रदेश 14.70 14.570.13
 10. जम्मू एंड कश्मीर 12.91 10.212.70
 11. झारखंड 54.81 24.3930.42
 12. कर्नाटका 94.94 87.787.16
 13. केरला 71.04 71.040.00
 14. मध्य प्रदेश 114.00 69.0544.95
 15. महाराष्ट्र 139.14 135.533.61
 16. मणिपुर 3.88 2.811.07
 17. मेघालय 4.63 3.241.39
 18. मिजोरम 1.10 0.990.11
 19. नागालैंड 1.60 0.720.88
 20. उड़ीसा 86.60 53.9832.62
 21. पंजाब 36.89 36.890.00
 22. राजस्थान 90.07 69.9320.14
 23. सिक्किम 0.37 0.320.05
 24. तमिल नाडु 102.83 102.830.00
 25. तेलंगाना 59.73 55.634.10
 26. त्रिपुरा 7.96 5.802.16
 27. उत्तर प्रदेश 302.34 155.87146.47
 28. उत्तराखंड 17.32 15.471.85
 29. वेस्ट बंगाल 138.26 136.931.33
 30. पुडुचेरी 1.02 1.020.00
  कुल 1793.87 1389.81404.06

पीएम सौभाग्य योजना के मुख्य तथ्य

  • PM Saubhagya Scheme 2022 के अंतर्गत देश के जिन इलाको में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है वहां केंद्र  सरकार हर घर को एक सोलर पैक देगी, जिसमें पांच एलईडी बल्ब और एक पंखा होगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत  रिमोट और अप्राप्य क्षेत्रों में स्थित गैर-विद्युतीकृत घरों (Un-electrified Housholds) के लिए बैटरी बैंक के साथ 200 से 300 डब्ल्यूपी के सौर ऊर्जा पैक भी प्रदान करेगी, जिसमें 5 एलईडी रोशनी, 1 डीसी फैन और 1 डीसी पावर प्लग शामिल है।
  • केंद्र सरकार का सौभाग्य योजना के तहत हर गांव और शहर में हर घर को बिजली मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है ।
  • पीएम सौभाग्य योजना के कार्यन्वयन के लिए केंद्र सरकार ने 16,320 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है ।
  • सरकार पांच साल तक बैट्री बैंक के मरम्मत का खर्च उठाएगी।
  • इस योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर, तारों और मीटर जैसे उपकरणों पर भी सरकार सब्सिडी (Subsidy) प्रदान करेगा।
  • बिजली कनेक्शन के लिए हर गांव में  कैंप लगाए जायेगे ।
See also  Tamil Nadu Marriage Registration 2022: Download TN Marriage Certificate

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का कुल बजट

PM Saubhagya Scheme के लिए सरकार ने 16,320 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 12,320 करोड रुपए की सरकारी सहायता का भी प्रावधान रखा गया है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत बजट का अधिकतम हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रखा गया है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 14,025 करोड रुपए का बजट रखा गया है तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 2.50 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना को 11 अक्टूबर 2017 को आरंभ किया गया था
  • योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य हर घर तक बिजली पहुंचाना है
  • इस योजना के कारण बहन के लिए नोडल एजेंसी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड निर्धारित की गई है
  • इस योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली प्रदान करने के लाभार्थियों का चयन socio-economic कास्ट सेंसर 2011 के माध्यम से किया जाएगा

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो के गरीब परिवारों को प्रदान किया जायेगा ।
  • Pradhanmantri Saubhagya Yojana निश्चित रूप से देश में समग्र आर्थिक विकास (Overall Economic Development) में सुधार करने और युवाओं के लिए रोजगार (Employment) के अवसर पैदा करने में मदद करेगा।
  • देश के गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा ।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत 3 करोड गरीब लोगों को फायदा होगा ।
  • जिन इलाको में  बिजली पहुंचाना संभव नहीं होगा, वहां पर सोलर पैकप्रदना किया जायेगे ।
  • 5 एलईडी लाइटें, एक डीसी पंखा, एक डीसी पावर प्लग और पांच वर्ष तक इसकी मुरम्मत का खर्च सरकार उठाएगी।
  • देश जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा ।

सौभाग्य योजना के अंतर्गत अपात्रता

  • वह परिवार जिन में 2/3/4 व्हीलर या फिर फिशिंग बोट है।
  • 3 से 4 व्हीलर वाले कृषि उपकरणों वाले परिवार।
  • 50,000 रुपए से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट होने वाले परिवार।
  • सरकारी कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते।
  • वह परिवार जो गैर कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा पंजीकृत हैं।
  • यदि परिवार में कोई सदस्य ₹10000 से ज्यादा कमा रहा है तो वह परिवार भी इस योजना का पात्र नहीं है।
  • परिवार में इनकम टैक्स देने वाले सदस्य होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • परिवार के सदस्य द्वारा यदि प्रोफेशनल टैक्स का भुगतान किया जा रहा है तो उस परिवार को भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • घर में फ्रिज या फिर लैंडलाइन फोन होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • यदि घर में 3 या 3 से ज्यादा पक्के कमरे हैं तो इस स्थिति में भी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त किया जा सकता।
  • किसान के पास 2.5 एकड़ जमीन तथा एक कृषि उपकरण होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसान भी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
See also  मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2022 : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

Note: वह सभी परिवार जो सौभाग्य योजना के पात्र नहीं हैं वह ₹500 का भुगतान करके बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं।

Pradhanmantri Saubhagya Yojana के दस्तावेज़ (पात्रता
)

  • आवेदन गरीब परिवार का होना चाहिए और जिनके घर में बिजली
    नहीं है ।
  • ये फ्री बिजली उन गरीबों को मिलेगी जिनका नाम सामाजिक
    -आर्थिक जनगणना में दर्ज होगा|
  • देश के जिन गरीबों का नाम जनगणना में दर्ज नहीं होगा
    | उन्हें इसके लिए 500 रुपये देने होंगे जो वे 10 किस्तों में दे सकते हैं|
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड वोटर आईडी कार्ड
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस Pradhanmantri Saubhagya
Yojana
के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते
है ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
  • इस होम पेज पर आपको Guest का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सिग्न इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
pm saubhagya yojana
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपक सामने आगे का पेज खुल जायेगा आपको इस पेज पर कुछ जानकारी जैसे Role ID और पासवर्ड डालना होगा ।
  • इसके बाद आपको सिग्न इन के बटन पर क्लिक करना होगा । इस तरह आप अपना पंजीकरण कर सकते है ।अब उम्मीदवार विद्युतीकरण प्रगति, मासिक लक्ष्य, उपलब्धियों (Electricity Process, Monthly Target, Achivements) आदि को ट्रैक करने के लिए पोर्टल तक पहुंच सकते हैं।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ये भी जानकारी प्राप्‍त कर स‍कता हैं कि उसको कब तक ब‍िजली दी जाएगी।

पीएम सौभाग्य योजना मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना एंटर करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक सूची खुल कर आएगी।
  • आपको इस सूची में सौभाग्य ऐप दिखाई देगा।
  • आपको उस ऐप पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे प्रधानमंत्री सौभाग्य मोबाइल ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) का कार्यान्वयन

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आधुनिक तकनीक जैसे कि मोबाइल एप का उपयोग किया जाएगा। जिसके माध्यम से घरेलू सर्वेक्षण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान की जाएगी और लाभार्थियों को मौके पर ही पंजीकृत किया जाएगा। इसके लिए आवेदक की तस्वीर तथा पहचान के प्रमाण के साथ उनसे बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र भरवाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत तथा सार्वजनिक संस्थानों को उन दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसी के साथ उनको बिजली के बिल का वितरण करना तथा पंचायत राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकाय के परामर्श से रेवेन्यू एकत्रित करने की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। इस योजना के संचालन के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

हाकर्डिंग्स से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको होर्डिंग्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
हाकर्डिंग्स से संबंधित जानकारी
  • अब आपको कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आप को चिन्हित कैटेगरी के अनुसार जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

कैंपस से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कैंप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा।
  • इस डायलॉग बॉक्स में आपको कैंप की कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • अब आपको ओके के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

सभी महत्वपूर्ण डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आएंगे।
    • ऑफिस मेमोरेंडम
    • गाइडलाइंस
    • साइन बोर्ड डिजाइंस
    • विलेजसाइन बोर्ड डिजाइन डिस्ट्रिक्ट
    • सौभाग्य TVC
    • सौभाग्य होर्डिंग्स
    • प्रधानमंत्री सौभाग्य पैम्फलेटसौभाग्य लोगो
    • Saubhagya ब्राउचर
    • सौभाग्य कियोस्क
    • सौभाग्य सर्टिफिकेट
    • GSA लीफलेट
  • आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी।
  • अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर पाएंगे।

ग्राम स्वराज अभियान डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको GSA के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
ग्राम स्वराज अभियान
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य, जिले, गांव तथा डिस्कॉम का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप यह चयन करेंगे आपके सामने ग्राम स्वराज अभियान से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।

PM Saubhagya Yojana Helpline Number

देश  के जो लोग PM
Saubhagya Yojana
से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या कोई भी परेशानी
है तो उनके लिए सरकार द्वारा  हेल्पलाइन नंबर  भी रखा गया है ।देश के गरीब लोग इस नंबर पर संपर्क
करके योजना के बारे में पता कर सकते है जो हमने नीचे दिया हुआ है

  • Saubhagya Toll-Free Helpline Number: 1800-121-5555
  • DISCOMs helpline Numbers PDF