मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉगिन ऐसे करे MP Sikho Kamao Yojana Login 2023

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीकरण करने के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये MMSKY Portal पर Login कर फॉर्म भरकर फाइनल सबमिट करना होता है.

ऐसे में यदि आप अभ्यर्थी है या प्रतिष्ठान सदस्य है और Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Login करना चाहते है ताकि आगे की कार्यवाही कर सके.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉगिन ऐसे करे MP Sikho Kamao Yojana Login

तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में हम MP Seekho Kamao Yojana Login से सम्बन्धी सभी जानकरी आपको बताएँगे.

MMSKY.MP.GOV.IN Login by User ID & Password

आर्टिकलसीखो कमाओ योजना लॉगिन
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
डायरेक्ट लिंकLogin Now
हेल्पलाइन07552525258 (9AM to 6PM)
ईमेल [email protected]

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर लॉग इन कैसे करे?

  1. मध्य प्रदेश MMSKY पोर्टल पर जाइए – Click Here
  2. मेनू में दिए गए ऑप्शन लॉगिन पर क्लिक कीजिये.
  3. यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डालिए.
  4. अंत में पुनः Login पर क्लिक कीजिये.
  5. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल लॉगिन हो जाएगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना पोर्टल MMSKY पर लॉगिन कर सकते है और अपना फॉर्म भर सकते है या अभ्यर्थी सिलेक्शन कर सकते है.

See also  MP e Nagar Palika Login & Sign Up 2023 All Citizen Services

यदि ऊपर बताये गए शोर्ट प्रोसेस को फॉलो कर MP Seekho Kamao Yojana Login करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना लॉगिन कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मध्य प्रदेश शासन की वेबसाइट MMSKY.MP.Gov.IN पर जाइए.

स्टेप 2 अब आपको ऊपर दाहिने तरफ दिए गए तिन लाइन/डॉट पर क्लिक करना है. जिससे MMSKY पोर्टल का मेनू खुलेगा. उसके बाद आपको मेनू में दिए गए ऑप्शन लॉगिन पर क्लिक करना है.

MMSKY Portal Login

स्टेप 3 लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने अभ्यर्थी/प्रतिष्ठान यूजर लॉगिन करने का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना User ID और Password डालकर कैप्चा भरना है और Login पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Login

स्टेप 4 लॉगिन करते ही आपके सामने Seekho Kamao Yojaan Login Dashboard खुल कर आ जायेगा. जहाँ से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है या फिर अभ्यर्थी का सिलेक्शन कर सकते है.

Madha Pradesh Seekho Kamao Yojana Login Dashboard

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से ही mmsky.mp.gov.in Login कर सकते है और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

FAQ: MP Sikho Kamao Yojana Login सम्बंधित सवाल-जवाब

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉगिन ID कैसे प्राप्त करे?

CM Seekho Kamao Yojana login करने के क्या फायदे है.

लॉगिन करने के बाद आप सीखो कमाओ योजना स्टेटस चेक कर पाएंगे और MMSKY Resume Download कर पायेंगे.

सीखो कमाओ योजान की आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक है.

सीखो कमाओ योजना में कौन कौन से कोर्स है?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कुल 703 प्रकार के कोर्स सामिल है सभी कोर्स का नाम जानने के लिए आपको MP Seekho Kamao Course List PDF डाउनलोड करना होगा.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और सीखो कमाओ योजना लॉग इन से सम्बंधित जितने भी सवाल होंगे आपके मन में उनके जवाब आपको मिल गए होंगे.

यदि अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताइए. हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे.

कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बार में पता चल पाए.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निम्न्लिखिती टॉपिक को कवर किया.
  • सीखो कमाओ योजना में Llogin ID कैसे प्राप्त करें,
  • Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Login कैसे करे,
  • mmsky.mp.gov.in Login Online,
  • MP Sikho Kamao Yojana Portal Login,
  • सीखो कमाओ योजना पोर्टल में लॉगिन करें,
  • MP Sikho Kamao Yojana Login in Mobile,
  • CM Seekho Kamao Yojana Last Date,